IPL 2024: मुश्किल में फंसे ऋषभ पंत, मंडरा रहा है बैन होने का खतरा

Zee News Desk
Apr 04, 2024

Ipl 2024 लंबे समय बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है.

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं और वह लगातार दो मैचों में ऐसी गलती कर चुके हैं, जिसके बाद उनपर बैन लग सकता है.

दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा है.

अगर ऋषभ पंत से तीसरी बार यह गलती होती है तो दिल्ली के कप्तान पर एक मैच का बैन लगेगा.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ स्लो ओवर रेट के साथ गेंदबाजी की. जिसके बाद पंत पर 24 लाख का जुर्माना लग गया.

सिर्फ ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन और इंपैक्ट प्लेयर 6 लाख या फिर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है.

आईपीएल में लगातार दूसरी बार स्लो ओवर रेट रखने का दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने कप्तान ऋषभ पंत और पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को दंडित किया है.

वहीं ऋषभ पंत पर इससे पहले चेन्नई के खिलाफ भी 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा था.

कोलकाता के हाथों दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता ने यह मुकाबला 106 रन के बडे़ अंतर से जीत लिया.

वहीं दिल्ली की टीम कोलकाता के खिलाफ हार के बाद अंक तालिका में 9वें स्थान पर लुढ़क गई. वहीं इसी के साथ दिल्ली टीम का रन रेट भी 1.347 रनरेट हो गया है. जो कि दिल्ली की टीम को आगे के मैचों में काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story